- एनएच 29 के चौड़ीकरण में मुआवजा कम मिलने से ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन

GORAKHPUR: एनएच 29 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान सर्किल रेट के हिसाब से ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण कर उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। मगर इन दिनों सर्किल रेट के मुताबिक मुआवजा ना मिलने से किसान काफी नाराज हैं। सोमवार को उनके सब्र का बांध टूट गया, तो पूर्व विधायिका की अगुवाई में जिला पंचायत सदस्यों व किसानों ने सोमवार को विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण डीएम दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन डीएम ओएन सिंह के माध्यम से सीएम को प्रेषित किया।

किसानों का कहना है कि मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर काश्तकारों की जमीन अधिग्रहण के बाद जो प्रति कर निर्धारित किया जा रहा है, वह उचित नहीं है। इसका निर्धारण भूमि अर्जन पुनर्वास और पुनस्र्थापन अधिनियम 2013 की धारा 26 के अंतर्गत न होने से काश्तकारों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। पूर्व विधायिका शारदा देवी ने कहा कि इसलिए निर्धारित सर्किल रेट से प्रति कर का निर्धारण किया जाना चाहिए। मौके पर राम प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी अवस्था में बर्दाश्त नहीं होगा अगर किसानों के साथ जबरदस्ती की गई तो किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मंतोष यादव, सदरुद्दीन, पंकज शाही के साथ बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive