यूपी के गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रेल व हवाई सफर करने वालों के लिए पास को लेकर स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों का फ्लाइट व रेल ई-टिकट कंफर्म है तो उन्हें किसी और पास की जरूरत नही है।

गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोराेना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कंफर्म फ्लाइट टिकट और रेल ई-टिकट वाले लोगों को एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए किसी अन्य पास की जरूरत नहीं है। इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा, भारत सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान संचालन और 1 जून से निर्धारित रेल परिचालन की अनुमति देने का फैसला किया है। इससे लोगों को जरूरी कामों के लिए आवागमन में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा इस दाैरान जिन यात्रियों के पास वैलिड फ्लाइट / रेलवे टिकट है तो उसे किसी और पास की जरूरत नही है।

भारत ने 1.25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया

देश में कोरोना वायरस के मामले ते्रजी से बढ़ रहे हैं। कोराेना वायरस महामारी संकट में भारत ने 1.25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या संख्या 1,25,101 हो गई है। इसमें कुल मामलों में से 69,597 सक्रिय हैं। इसमें 51,783 रिकवर हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस के कारण 3,720 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां 44,582 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। इस दाैरान महाराष्ट्र में 1,517 लोगों की मौत हुई जबकि 12,583 लोग ठीक हुए हैं।

Posted By: Shweta Mishra