पिछले दिनों इंटरनेट पर 100 से भी ज्यादा हॉलिवुड एक्ट्रेसेज और सेलिब्रिटीज की फोटोज लीक होने के बाद से हंगामा मच गया था. इस मामले के क्रिमिनल केस बनने के चांसेज देखते हुए फोटोज लीक करने वाले ब्लागर पेरेज हिल्टन ने अपनी गलती की माफी मांगी है.


हॉलीवुड की 100 से ज्यादा फेमस सेलेब्रिटीज की न्यूड फोटो लीक होने के बाद अपनी वेबसाइट पर एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस और विक्टोरिया जस्टिस की न्यूड पिक्चर्स पोस्ट करने वाले ब्लॉगर पेरेज हिल्टन ने अपोलोजाइज किया है. हिल्टन ने सॉरी बोलते हुए इन दोनों एक्ट्रेसेज की न्यूड फोटो अपनी वेबसाइट से हटा लीं. इन फोटो को सबसे पहले फोटो शेयरिंग साइट '4 चैन' पर रिलीज किया गया था. यहां से कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट किए गए जिन्हें ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया.


जिन के फोटोज लीक किए गए उनमें जेनिफर लॉरेंस, विक्टोरिया जस्टिस, रिहाना, मैरी एलिजाबेथ विंस्टेड, केट अपटान क्रिस्टेन डंस्ट, हिलेरी डफ, जेनी मैककार्टी व किम करदाशियां जैसी फेमस पर्सनेलिटीज के नाम शामिल हैं. पता चला है ये फोटोज एपल के आइ क्लाउड स्टोरेज सिस्टम को हैक कर चुराए गए थे. हैकर ने ये भी क्लेम किया है कि उसके पास इनमें से कुछ एक्ट्रेसेज की वीडियो फुटेज भी हैं.

हिल्टेन ने माफी तब मांगी जब कुछ एक्ट्रेसेज ने इस चोरी पर अपना गुस्सा जताते हुए लीगल एक्शन लेने का डिसीजन किया. कुछ ने अपने न्यूड फोटो को फेक भी बताया है. ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस के स्पोकक्स पर्सन ने चोरी से फोटो हासिल किए जाने को प्राइवेसी में जरूरत से ज्यादा वायलेशन कहते हुए लीगल एक्शन की डिमांड की है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth