ALLAHABAD: बिगुल मजदूर दस्ता के कार्यकर्ताओं ने प्रयाग रेलवे स्टेशन पर आन्दोलनरत रेल कर्मचारियों और मजदूरों के आन्दोलन के समर्थन में नुक्कड़ नाटक मशीन प्रस्तुत किया। कर्मचारियों के समर्थन में बात रखते हुए प्रसेन ने कहा कि सरकार ने निजीकरण एवं उदारीकरण की नीतियों को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके कई चरणों में लागू किया ताकि कर्मचारियों का कोई बड़ा प्रतिरोध न खड़ा हो सके। कहा कि इन नीतियों ने एक बड़ी आबादी को नारकीय जीवन की ओर धकेल दिया गया है।

शिक्षक भर्ती रोकने की सूचना तत्काल करें जारी- फोटो

यूजीसी के विरुद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर जारी क्रमिक अनशन के 35वें दिन भी छात्रों में व्यापक आक्रोश बना रहा। छात्रों ने आरक्षण रोस्टर पर फैसला होने तक इविवि प्रशासन से शिक्षक भर्ती का इंटरव्यू तत्काल रोक देने की मांग की है। विगत दिनों सांसद विनोद सोनकर ने पत्र लिखकर कुलपति को इसके लिए सूचित भी किया था। अनशन के नेतृत्वकर्ता रंजीत सरोज ने कहा कि पुख्ता सूचना प्राप्त न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आन्दोलन में विजय यादव, जाबिर उर्फ रजा इलाहाबादी, इंगलेश कुमार, मनीष यादव, अवधेश कुमार, विजय कुमार सरोज, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive