आयकर विभाग ने पैन कार्ड सभी सौदों के लिए अनिवार्य कर दिया है। पैन कार्ड अनिवार्य करने के बाद पैन कार्ड बनने का आंकड़ा दिन पर दिन बड़ता जा रहा है। पैन कार्ड अनिवार्य करने के पीछे काले धन पर अंकुश लगाने के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को काफी राहत मिलेगी।


इतने बन चुके हैं पैन कार्डताजा आंकड़ों की माने तो देश में अब तक 24.37 करोड़ स्थायी खाता संख्या पैन आवंटित किए गए हैं। वहीं आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में अब तक 24,37,96,693 पैन कार्ड आवंटित किए गए हैं। इसके साथ विभाग ने आवेदनकर्ताओं को सुगमता से पैन कार्ड जारी करने को लेकर विभिन्न इकाइयों की क्षमता में बढ़ोतरी की है।अधिकारी ने कहा कि इस संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है। लगेगा काले धन पर अंकुश
सरकार ने पिछले साल सभी सौदों के लिये पैन का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया। इसमें इस साल से दो लाख रुपए या उससे अधिक के आभूषण की खरीद तथा कुछ श्रेणी के आर्थिक सौदे शामिल हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी का कहना है कि वित्तीय सौदों में पैन के उल्लेख से कर दायरा व्यापक होने की उम्मीद है। साथ ही इससे कालाधन पर अंकुश लगाने तथा नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra