महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने अस्थायी मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों से दस मार्च कर ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। अस्थायी संबद्धता व विषयों की मान्यता की वैधता जिन महाविद्यालयों की समाप्त हो रही है। निर्धारित अवधि में यदि वह आवेदन नहीं करते हैं तो सत्र 2020-21 में संबंधित विषयों में दाखिले की अनुमति नहीं होगी। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि तमाम विद्यालयों को बीएड सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दो या तीन वर्ष के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की गई थी। इन विषयों की मान्यता की अवधि वर्तमान सत्र में समाप्त हो रही है। ऐसे महाविद्यालयों स्थायी मान्यता के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने का निर्देश दिया गया है ताकि निरीक्षण मंडल का गठन कर जांच कराई जा सके।

Posted By: Inextlive