- राजधानी में 31 दिसम्बर के सेलीब्रेशन के लिए अब तक चार लोगों ने लिए है लोकल परमिट

LUCKNOW: राजधानी में नए साल की स्वागत के लिए कई होटल और प्राइवेट पार्टियां आयोजित की गई है। ऐसे में कई जगह शराब भी परोसे जाने की तैयारी है। लेकिन अब तक इन पार्टियों में शराब परोसे जाने के लिए मिलने वाले लोकल परमिट किसी को नहीं मिले हैं। जिला आबकारी कार्यालय के लोगों ने बताया कि फ्क् दिसम्बर के सेलीब्रेशन के लिए अब तक मात्र तीन से चार लोगों ने परमिट इशू कराए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के लोगों ने बताया कि पहले लोग डायरेक्ट यहां से लाइसेंस इशू कराते रहे हैं। लेकिन अब जिलाधिकारी कार्यालय से अप्रवूल मिलने के बाद ही यहां से लाइसेंस जारी किया जाता है। लाइसेंस के लिए अब लोग यहां पर सम्पर्क नहीं करते हैं। फिर फ्क् दिसम्बर पर होने वाले कार्यक्रम में अभी दो दिन बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि बुधवार को परमिट के लिए लोग आवेदन करेंगे। फ्क् दिसम्बर के दिन आवेदन करने वालों को दो दिन के लिए परमिट लेना होगा। फ्क् दिसम्बर और एक जनवरी के लिए लोकल परमिट के लिए दस हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। जिला आबकारी अधिकारी जेबी यादव ने बताया कि अभी तक चार लोगों को ही लोकल परमिट दिया गया है। लोगों के पास अभी दो दिन का समय बाकी है। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के किसी भी पार्टी में शराब परोसा जाना अवैध होगा। बिना परमिट के शराब परोसे जाने पर लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा।

Posted By: Inextlive