-पुलिस अधिकारियों को सूचना दिए बंद कर लिया था फोन

-कुकर्मी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

BAREILLY: पुलिस कस्टडी से कुकर्मी पवन मौर्या के भागने के मामले में पुलिसकर्मियों ने बड़ी लापरवाही बरती थी। एक तो पुलिसकर्मियों की लापरवाही से पवन मौर्या कचहरी से भाग गया था, उसके बाद पुलिसकर्मी बिना किसी को सूचना दिए खुद भी फरार हो गए और अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। इसके चलते ही उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। जब पवन मौर्या को बारादरी पुलिस ने प्लानिंग से गिरफ्तार कर लिया तो ट्यूजडे दोपहर सिपाही रणधीर और होमगार्ड गंगाराम पुलिस लाइन पहुंच गए। दोनों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था। पुलिस ने पवन मौर्या को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एक-दूसरे की बता रहे लापरवाही

पुलिस गिरफ्त में आए पवन मौर्या ने बताया कि उसने भागने की पहले ही प्लानिंग कर ली थी, इसलिए उसने पेशी के दौरान सिपाहियों को शराब ऑफर की थी और फिर मौका पाकर फरार हो गया। वहीं सिपाही का कहना है कि पवन मौर्या पेशी के बाद टॉयलेट करने गया था। उसने होमगार्ड को टायलेट के बाहर खड़ा किया था और वह भी टॉयलेट करने चला गया था। इसी दौरान होमगार्ड भी वहां से हट गया और पवन मौर्या मौका पाकर फरार हो गया था।

 

Posted By: Inextlive