यूपी कॉलेज के छात्र विवेक सिंह की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। दो आरोपी गिरफ्तार पिस्टल कारतूस बरामद दोनों बीए के हैं छात्र। 2017 में पार्टी में विवेक के थप्पड़ मारने पर हत्या कांड को दिया अंजाम।


varanasi@inext.co.inVARANASI : यूपी कॉलेज में बीकॉम के छात्र विवेक सिंह की हत्या का शिवपुर पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक बीए के छात्र हैं। घटना के वक्त दोनों मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि पूर्व महामंत्री अनुपम नागवंशी ने ही थप्पड़ मारने से नाराजगी के चलते ये वारदात की थी। पुलिस को अभी नौ आरोपियों की तलाश है। बता दें कि 24 फरवरी की रात यूपी कॉलेज में पीजी हॉस्टल गेट पर विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में पूर्व महामंत्री अनुपम सिंह उर्फ कुंदन, राहुल राजपूत, पवन सिंह उर्फ चिंटू, अंकित सिंह सेंगर व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। पहले साथी को मारी थी गोली
शिवपुर एसएचओ शैलेश मिश्र के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में  चोलापुर के कुरौली नियार गांव का अभिषेक मिश्रा व जौनपुर में चंदवक के हिमांशु तिवारी शामिल हैं। अभिषेक के कब्जे से प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल और कारतूस मिले। थाने लाकर इनसे पूछताछ की गई तो सारा मामला ओपेन हो गया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि 2017 में यूपी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी में झगड़े के दौरान विवेक के थप्पड़ मारने से अनुपम नागवंशी बौखलाया था। उसने कुछ दिन बाद विवेक के साथी सर्वेश को गोली मारी थी जिसमें 14 महीने जेल में रहकर वह जमानत पर छूटा है। जेल से निकलने के बाद वह विवेक से बदला लेने की फिराक में था। पकड़े गए हिमांशु और अभिषेक ने बताया कि 24 फरवरी की रात वे सभी आशापुर के कुशवाहा लॉन में शादी समारोह में थे। वहीं अनुपम ने कहा कि आज पीजी हॉस्टल में रुके विवेक को गोली मार देते हैं। उसने अभिषेक, शुभम और सुनील सिंह को पिस्टल-कारतूस दिए।मैरेज लॉन से गए मर्डर करनेमैरेज लॉन से अनुपम, शुभम, सुनील, अतुल पांडेय, हिमांशु, अभिषेक, राहुल राजपूत, अंकित सिंह सेंगर, शिवम सिंह उर्फ केजे बाइक से पीजी हॉस्टल पहुंचे। विवेक तीन-चार साथियों संग गेट की तरफ जाता दिखा तो उसे आवाज देकर बुलाया गया। वह अकेले आया तो पहले अभिषेक ने फायर किया लेकिन गोली पिस्टल में फंस गई। फिर सुनील सिंह और शुभम ने विवेक पर करीब से कई फायर कर दिए। वह गोलियों से छलनी होकर गिरा तो हमलावर भाग गए। थाना प्रभारी के मुताबिक सभी 11 आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन वारदात के वक्त घटनास्थल पर थी।

Posted By: Mukul Kumar