भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान में 6 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सेंचुरियन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। हम आपको युजवेंद्र की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें बता रहे हैं।


युजवेंद्र का जन्म और जीवन परिचय युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ। बताया जाता है कि उनके पिता के के चहल जींद में ही वकालत करते हैं। 2002-03 में वे जींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे 1983 में गांव दरियावली के सरपंच और 1984 में मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा युजवेंद्र की मां सुनीता देवी एक हाउस वाइफ हैं।इस ट्रॉफी से चर्चा में आये
क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने वाले चहल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए, बता दें कि 2009 में इस टूर्मामेंट में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हें तुरंत आईपीएल में एंट्री मिल गई।  2011 में उन्हें टीम मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा और वे इस टीम से तीन साल तक जुड़े रहे।  कैटरीना को करना चाहते थे डेटचहल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना के साथ डेट पर जाना चाहते हैं और ये उनका सपना है। उन्होंने बताया कि उन्हें कैटरीना की स्माइल सबसे ज्यादा पसंद है।

Posted By: Mukul Kumar