पूर्व राष्ट्रपति व सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ उच्च राजद्रोह मामले में फैसले के बाद पाकिस्तानी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। पाकिस्तान के बाद मुशर्रफ की सजा के खिलाफ लंदन में आवाज उठने लगी हैं।


लंदन (एएनआई)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ विशेष अदालत ने पिछले सप्ताह उच्च राजद्रोह मामले में मौत की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान में इस फैसले का सरकार और सेना दोनों ने कड़ा विरोध किया। अब मुशर्रफ के समर्थकों ने रविवार को फैसले को लेकर लंदन में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति के साथ गलत व्यवहार किया गया है। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के कार्यकर्ता परवेज मुशर्रफ के लिए न्याय मांगने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एकत्रित हुए और उनको दी गई सजा की खूब निंदा की। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ को उच्च राजद्रोह मामले में पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत मुकदमा चलाने के बाद मौत की सजा देना ठीक नहीं है। Pervez Musharraf death sentence : पाक सेना और सरकार ने किया स्पेशल कोर्ट के फैसले का विराेध
मुशर्रफ के समर्थन में लगाए गए नारे


प्रदर्शनकारियों ने मुशर्रफ के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत काम किया है और उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने दुनिया में सम्मान अर्जित किया है। इस्लामाबाद विशेष अदालत के फैसले को 'अनुचित' करार देते हुए, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब मुशर्रफ सत्ता में थे तो पाकिस्तान में काफी विकास हुआ और उन्होंने आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटा था। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले एपीएमएल ओवरसीज के अध्यक्ष अफजल सिद्दीकी ने कोर्ट के उस फैसले की निंदा की, जिसमें कहा गया था कि मुशर्रफ के शरीर को घसीटा जाना चाहिए और तीन दिनों के लिए डी-चौक पर लटका दिया जाना चाहिए।

Posted By: Mukul Kumar