डॉग्स की प्रॉब्लम्स नेग्लेक्ट होने की एक वजह है उनकी प्रॉब्लम्स के बारे में पता नहीं चल पाता है. उन्हें होने वाली माइनर प्रॉब्लम्स भी किसी बड़ी बीमारी का इशारा हो सकती हैं.


Skinस्किन का रेड होना, इचिंग, स्वेलिंग वगैरह हो तो अलर्ट हो जाएं.Reason: ये सिम्पटम्स Anaphylactic shock के हैं. देखें कहीं इसके साथ ही आपके डॉग को वॉमेटिंग वगैरह की शिकायत तो नहीं हो रही है. फौरन मेडिकल हेल्प लें.Eyes आंख से पानी आना, आई इरिटेशन और आई पेन. आईलिड्स का रोल होकर अंदर की ओर मुड़ जाना.Reason: ये ‘इंट्रोपियन’ का सिम्पटम भी हो सकते हैं. मेडिकल हेल्प लें.Mouthखाते वक्त डॉगी के नाक से फूड और लिक्विड बाहर आता हो. सांस लेते वक्त नाक से आवाज आती है.  इसे आदत समझकर इग्नोर ना करें.Reason: ऐसा डॉगी में होने वाली बाई बर्थ हेल्थ प्रॉब्लम Cleft Palate से हो सकता है. इसमें डॉगी के माउथ के अपर पोर्शन में बोन और टिश्यू जुड़े नहीं होते हैं.Ear


डॉगी कान के पास बार-बार पैर ले जाता है और सिर को मूव करता रहता है. कान को टच करने पर उसे दर्द होता है. Reason: यह Otitis Externa के सिम्पटम्स हो सकते हैं. इसकी वजह इयरवैक्स, एलर्जी, कान में मॉइश्चर, बैक्टीरियल इन्फेक्शन और स्किन डिसीजेस से होता है.Legsबोन में स्वेलिंग, पैर में पेन होना. इसे इग्नोर ना करें.

Reason:  इसके साथ ही खाने में प्रॉब्लम या बैड ब्रीदिंग हो तो ये Fibrosarcoma - Bone की वजह से हो सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav