2002 के दंगे और इशरत जहाँ फ़र्ज़ी मुठभेड़ के मुद्दे गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की परेशानी बढ़ा सकते हैं.


दंगों में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री ने मोदी और 59 अन्य आरोपियों को क्लीन चिट देने वाले आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है.उधर इशरत जहाँ मामले में सीबीआई जांच को प्रभावित करने के आरोपों की प्रारंभिक जांच के लिए केस दर्ज किया गया है.मोदी सरकार के कुछ मंत्री और उनके सचिव समेत कई आला अफ़सरों पर आरोप है कि वह फ़र्ज़ी मुठभेड़ की जांच को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं.फ़ैसले को चुनौतीदंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी में मारे गए एहसान जाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 62 अन्य लोगों ने गुजरात में हुई हिंसा को बढ़ावा दिया.


एहसान जाफ़री दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में हुई हिंसा में मारे गए 69 लोगों में शामिल थे. गुजरात में 2002 के दंगों में 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर मुसलमान थे.सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित शाह को इशरत जहां मामले में नोटिस भेजा है.

आठ फरवरी 2012 को एसआईटी ने मामला बंद करने की रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके ख़िलाफ़ ज़किया जाफ़री ने 15 अप्रैल, 2013 में याचिका दायर की थी. दिसंबर 2013 में अहमदाबाद के एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया था.अब ज़किया ने अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के उनकी याचिका ख़ारिज करने वाले आदेश को चुनौती देते हुए गुजरात हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई होगी.आरोप हैं कि गुजरात के आला अधिकारियों और मोदी सरकार के मंत्रियों ने इशरत जहां फ़र्ज़ी मुठभेड़ की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी.सीबीआई ने इन आरोपों की पुष्टि करने के लिए प्रारंभिक जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है.शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के दाएं हाथ माने जाने वाले अमित शाह को सीबीआई की विशेष अदालत ने इशरत जहाँ फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में नोटिस भी भेजा है.अदालत ने इस मामले में सीबीआई और अहमदाबाद के पूर्व पुलिस आयुक्त केआर कौशिक को भी नोटिस भेजा है. मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

Posted By: Subhesh Sharma