बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त की मुश्‍किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। कुछ दिनों पहले खबर सुर्खियों में थी कि फरवरी के आखिर में संजय दत्‍त रिहा हो सकते हैं। वहीं अब खबर ये है कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई है। ऐसे में संजय दत्‍त की जल्‍द रिहाई का मामला फंस सकता है।

ऐसी है जानकारी
बताते चलें कि पैरोल मामले में महाराष्ट्र सरकार की ओर से क्लीन चिट दिए जाने के बाद संजय दत्त के अच्छे बर्ताव के कारण 116 दिन पहले उनको जेल से रिहा किए जाने की बात की जा रही थी। वहीं अब इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर होने पर उनकी रिहाई खतरे में पड़ सकती है।  
अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई
हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। गौरतलब है कि अभी उनके 27 फरवरी को जेल से बाहर आने की खबर थी। अभी फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मिली सजा को काटने के लिए संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में हैं। बीते साल वे फर्लो पर बाहर आए थे और अपने परिवार संग छुट्टियां बिताईं थीं।
एक नजर पीछे भी
मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी। उसके  बाद संजय दत्त को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था। वहीं 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली साम्प्रदायिकता के दौरान उनको अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गया था।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma