सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की है। यह बढ़ाेतरी तकरीबन दो महीने बाद की जा रही है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 81.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। शुक्रवार को यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.23 रुपये थी। इसी तरह दिल्ली में डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़ कर 70.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पूरे देश में की गई है। हर राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें अलग-अलग होने की वजह से हर राज्य में वाहन ईंधन कीमतों में अंतर हो सकता है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 45 डाॅलर प्रति बैरल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी कोरोना वायरस की वैक्सीन की सफलता की खबरों की वजह से आ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन जल्दी ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस वजह से कच्चे तेल की डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ गई है। इसकी वजह से कच्चे तेल की कीमत 42 डाॅलर प्रति बैरल से बढ़ कर 45 डाॅलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh