एक बार फिर तेल कंपनियों ने वाहन चालकों को जोरदार झटका दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दूसरी बार 2.19 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं डीजल के दामों में भी चौथी बार 98 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढ़ा दिए। ये नई दरें आज रात से लागू हो गई हैं।

दामों का वर्तमान स्तर
तेलकंपनियों ने एक बार फिर वाहन चालकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मासिक समीक्षा में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के बजाय बढ़ा दिए हैं। जिससे वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल के दामों में लगातार दूसरी बार और डीजल के दामों में लगातार चौथी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमें तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 2.91 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाए हैं। वहीं डीजल के दामों में 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। म बढ़ने का ऐलान कल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दी है। आईओसी का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद दामों का वर्तमान स्तर देखते हुए बढ़ाया गया है। इस समय रुपया-अमेरिकी डॉलर विनिमय दर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोत्तरी करना जरूरी हुआ। इसीलिए इसके दाम बढ़ाए गए है।

लगातार दूसरी बढोत्तरी

वहीं इन दामों की बढ़ोत्तरी से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61.87 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं डीजल के दाम 48.33 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 49.31 रुपये प्रति लीटर हो गए है। यह पेट्रोल के दामों में यह लगातार दूसरी बढोत्तरी है जबकि डीजल के दामों में यह चौथी बढोत्तरी है। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां हर महीने पहली व 15वीं तारीख को पेट्रोल डीजल के दाम में संशोधन करतीं हैं। जिनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी ऑयल कंपनियां शामिल हैं।

 

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra