वाहन चालकों के लिये एक खुश खबरी है. जी हां एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है. जिससे अब पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है. यह घटी हुयी कीमते आज रात से लागू हो जायेंगी. इसके साथ यह भी खबर आ रही है कि आज से प्राकृतिक गैस की नई कीमते लागू होंगी.

करों के अनुसार कीमतों में कटौती
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. इसके साथ ही डीजल की कीमत में 1.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. जिससे अब इस कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत घटकर 48.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बात की संभावना पहले से जताई जा रही थी कि एक अप्रैल से लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी राहत मिल सकती है. नई कीमतें आज बुधवार रात से लागू होंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम कम होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है. देश के सभी राज्यों में वहां के करों के अनुसार कीमतों में कटौती होगी.

 

प्राकृतिक गैस की नई कीमत तय
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब नौ फीसदी की गिरावट हुई है और इसी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया गया है. 26 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 59.19 डॉलर प्रति बैरल थी जो 30 मार्च को घटकर 53.81 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के बाद आम आदमी को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं आज एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की नई कीमत तय होनी है. इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की भी कीमत कम हो सकते हैं. बताया जाता है कि इसके बाद सीएनजी 1.5 रुपये प्रति किलोग्राम- और पीएनजी 1 रुपये प्रति एससीएम कम हो सकती है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh