पेट्रोल-डीजल के रेट शनिवार को फिर बढ़ा दिए गए। 35 पैसे प्रति लीटर की नई बढ़ोतरी के बाद देश में ईंधन कीमतें रिकाॅर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। नई बढ़ोतरी के बाद देश की सभी राजधानियों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक पहुंच गया है। वहीं डीजल का भाव दर्जन भर राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। गोवा तथा बेंगलुरू में डीजल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105.49 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 111.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।तीन सप्ताह में 18 बार बढ़ा डीजल का रेट


मुंबई में डीजल का रेट अब 102.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 94.22 रुपये है। यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल के रेट में 35 पैसे की वृद्धि की गई है। 12 तथा 13 अक्टूबर को ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। सितंबर के पिछले सप्ताह से तीन सप्ताह में 15वीं बार पेट्रोल तथा 18वीं बार डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई है। देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।दर्जन भर राज्यों में डीजल 100 रुपये पार

मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक तथा लद्दाख सहित दर्जन भर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में डीजल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। पणजी में डीजल का भाव अब 99.56 रुपये प्रति लीटर जबकि बेंगलुरू में एक लीटर डीजल बढ़ोतरी के बाद 99.97 रुपये में मिल रहा है। वहीं सिलवासा में एक लीटर डीजल के लिए अब 99.86 रुपये चुकाना पड़ रहा है। स्थानीय टैक्स की दरों में भिन्नता की वजह से हर राज्य में कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।सात सालों में पहली बार 84.8 डाॅलर प्रति बैरल6 अक्टूबर से सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियों ने मामूली रूप से मूल्य परिवर्तन की नीति को छोड़ कर बढ़ी कीमत का भार उपभोक्ताओं पर डालना शुरू कर दिया है। सात वर्षों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 84.8 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। एक महीने पहले कच्चा तेल का सौदा 73.51 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया जा रहा था। तेल का नेट इंपोर्टर होने की वजह से भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट बराबर रखने पड़ते हैं।डीजल 5.6 व पेट्रोल 4.30 रुपये प्रति लीटर हो चुके महंगे

अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 28 सितंबर से पेट्रोल तथा 24 सितंबर से डीजल के रेट में बढ़ोतरी शुरू हुई। तब से अब तक डीजल के भाव 5.6 रुपये प्रति लीटर तथा पेट्रोल के रेट में 4.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल के भाव में 11.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। जबकि इसी समय डीजल के रेट में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh