पिछले 24 दिनों में लगातार 22 दिनों तक पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को तेल कंपनियों ने रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में दैनिक समीक्षा से राहत की उम्मीद की जा सकती है। अब तक पेट्रोल 9.17 रुपये और डीजल 11.14 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पिछले 24 दिनों में 22 दिनों तक लगातार पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के बाद स्थिरता देखने में आई है। मंगलवार को सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के यही रेट थे। एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर तक महंगा
सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के एक सूत्र ने बताया कि आने वाले समय में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल में रोजाना कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिल सकती है। मंगलवार को कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में राहत का असर देश के ग्राहकों को भी मिलेगा। 14 मार्च से 6 जून तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की दैनिक समीक्षा बंद कर दी थी। 82 दिनों बाद 7 जून को दोबारा पेट्रोल और डीजल की दैनिक समीक्षा शुरू हुई तो रोजाना कीमतें बढ़ने लगीं। अब तक पेट्रोल 9.17 रुपये और डीजल 11.14 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh