दो दिनों के ठहराव के बाद बुधवार को देश में पेट्रोल तथा डीजल के भाव एक बार फिर महंगे हो गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106.19 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 112.11 रुपये चुकाना पड़ रहा है। मुंबई में डीजल का भाव बढ़ोतरी के बाद अब 102.89 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 94.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।देश की सभी राजधानियों में पेट्राेल 100 रुपये पार


दो दिन तक पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी नहीं होने के बाद बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह लगातार चौथी बार है जब पेट्रोल कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस नई बढ़ोतरी के बाद देश के तकरीबन सभी राजधानियों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर पार पहुंच गया है जबकि कुछ राज्यों में डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है।पेट्रोल 17 बार तथा डीजल 20 बार महंगे

राजस्थान के गंगानगर में ईंधन की कीमत सबसे महंगे हैं। यहां एक पेट्रोल के लिए 118.23 रुपये तथा एक लीटर डीजल के लिए 109.04 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह से ईंधन कीमतों की समीक्षा शुरू हुई है। तब से अब तक पेट्रोल का रेट 17 बार तथा डीजल का भाव 20 बार बढ़ाया जा चुका है। देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh