लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर तक महंगे हो गए। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ रहे हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के रेट 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 79.95 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। पिछले 9 दिनों में यानी 9 फरवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 24-27 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं।प्रीमियम पेट्रोल कुछ शहरों में 100 पार
हर राज्य में कीमत लोकल टैक्स के मुताबिक ज्यादा कम बढ़ा है। मुंबई में पेट्रोल 4 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर देश में पहली बार 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। डीजल के भाव शहर में 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर से उपर पहुंच चुका है। वहीं डीजल 80 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर पार हो गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh