लगातार छठवें दिन शुक्रवार को पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल 59 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। 82 दिनों से बंद पड़ी ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा गत रविवार से शुरू हो गई है। तब से रोजाना कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये हो गई है। एक दिन पहले तक इतने ही पेट्रोल की कीमत यहां 74 रुपये थी। वहीं राजधानी में एक लीटर डीजल अब 72.81 रुपये में मिलेगा। एक दिन पहले तक राजधानी में डीजल के भाव 72.22 रुपये प्रति लीटर था।

देश भर में महंगा हो जाएगा ईंधन

सरकारी स्वामित्व वाली इन कंपनियों द्वारा की गई बढ़ोतरी देश भर में लागू हो गया है। यह बात अलग है कि राज्यों में इनकी कीमतें अलग-अलग होंगी। इसकी वजह यह है कि राज्य अपने स्तर पर लोकल सेल्स टैक्स और वैट वसूलते हैं। ध्यान रहे कि ईंधन कीमतें जीएसटी के बाहर रखी गईं हैं। यही वजह है कि किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल दिल्ली से सस्ता तो कहीं दिल्ली से महंगा मिल सकता है। छह दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 3.31 रुपये और डीजल 3.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh