पेट्रोल की कीमतों में 1.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो जाएगी.


रुपये की गिरती कीमत का असरडॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि अगर रुपये की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लोगों को अभी और खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि कीमतें और बढ़ानी पड़ेगी. पिछले एक महीने में दूसरी बार है जब पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh