पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। चार दिनों में वृद्धि के बाद पेट्रोल 2.14 रुपये और डीजल 2.23 रुपये महंगा हो गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बुधवार को पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा के तहत की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 73.40 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। एक दिन पहले तक इसकी कीमत 73 रुपये प्रति लीटर थी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि एक दिन पहले इसकी कीमत 71.17 रुपये थी।

वैट की वजह से देश के अन्य राज्यों में कीमतें अलग-अलग

ध्यान रहे कि राज्य सरकारें ईंधन पर अपने यहां कई प्रकार की स्थानीय टैक्स और वैट लगाती हैं। यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है। कहीं पेट्रोल-डीजल दिल्ली से सस्ता तो कहीं महंगा मिल सकता है। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों में लगातार चौथे दिन वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी 82 दिन बाद रविवार से शुरू की गई है। तब से लगातार तेल कीमतों में इजाफा हो रहा है। चार दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 2.14 रुपये और डीजल 2.23 रुपये महंगा हो गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh