देश में बृहस्पतिवार को पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी के बाद अब तक पेट्रोल 6.55 रुपये और डीजल 7.04 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77.81 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। एक दिन पहले इसकी कीमत यहां 77.28 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं राजधानी में एक लीटर डीजल के लिए अब 76.43 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक दिन पहले यहां एक लीटर डीजल के लिए 75.79 रुपये देने पड़ते थे।देश भर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव अलग-अलग हैं। इसकी वजह राज्यों द्वारा अपने यहां स्थानीय बिक्री कर और वैट की अलग-अलग दरें वसूलना है। ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा 7 जून से दोबारा शुरू हुई थी। तब से लगातार 12वें दिन इसमें बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 82 दिनों तक दैनिक समीक्षा बंद थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh