पेट्रोल और डीजल के दाम सप्ताह के पहले दिन यानी कि सोमवार को बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 75 रुपये हो गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पेट्रोल और डीजल के दाम आज यानी कि सोमवार से बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि तेल की कीमतें 9 नवंबर से ही बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में 2.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, इस बीच डीजल की कीमतें 65-66 रुपये प्रति लीटर के बीच ही रहीं। बता दें कि सितंबर में सऊदी अरब में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट 'सऊदी अरामको' पर ड्रोन हमला हुआ था। इसके चलते उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ और तेल की कीमतें आसमान छूने लगीं।


ईरान में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन67 रुपये तक पहुंच गई थी डीजल की कीमत

सऊदी हमले के बाद डीजल की कीमत 67 रुपये तक पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद के दिनों में मामूली गिरावट आई। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को उनके बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दर में परिवर्तन के आधार पर हर रोज संशोधित किया जाता है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्याज और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर खूब निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'महंगाई ने आम आदमी का जीवन बदतर बना दिया है, प्याज के दाम कुछ हिस्सों में 200 रुपये और पेट्रोल 75 रुपये को पार कर गए हैं लेकिन भाजपा सरकार सो रही है।'

Posted By: Mukul Kumar