दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये और डीजल की कीमत में 7.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत 62.29 रुपये से बढ़ाकर 69.39 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लोकल सेल्स टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) बढ़ा दिया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये और डीजल की कीमत में 7.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। तेल उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.29 रुपये से बढ़कर अब 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 62.29 रुपये से बढ़ाकर 69.39 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का फैसला किया था, इसके बाद ही यह बढ़ोतरी सामने आई है। डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत हो गया है।

लॉकडाउन के कारण राजस्व में गिरावट

इससे पहले पिछले महीने, असम सरकार ने डीजल, पेट्रोल और अन्य मोटर स्पिरिट्स पर भी वैट बढ़ाया था। सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कोरोनो वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण सरकारी राजस्व में भारी गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम एमआरपी पर 70 प्रतिशत कर का 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया है जो मंगलवार सुबह से लागू होगा। इस बीच दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को लिखा भेजा, 'क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिया जा सकता है कि आबकारी विभाग के आदेश द्वारा एक सूची तैयार की गई है। इस सूची के अनुसार चार सरकारी निगमों के अंदर आने वाली शराब की दुकाने सुबह 9 बजे से शाम 06:30 बजे तक खुलेंगी।'

Posted By: Mukul Kumar