सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि 30 जून के बाद से डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पेट्रोल के भाव लगातार छठे दिन मंगलवार को बढ़ा दिए गए। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किए हैं। ध्यान रहे कि 30 जून के बाद से डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 45 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है।30 जून के बाद नहीं बढ़े डीजल के भाव


सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के भाव दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, भाव बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.73 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 83.24 प्रति लीटर, मुंबई में 88.39 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.06 प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 78.86 रुपये प्रति लीटर के पुराने भाव पर ही मिल रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा

पिछले 10 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हाजिर बाजार में ब्रेंट क्रूड के भाव स्थिर हैं जबकि वायदा बाजार में नवंबर डिलीवरी के भाव बढ़कर 45.75 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत भी 42 डाॅलर प्रति बैरल से ऊपर बनी हुई हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh