चार दिनों की रोक के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को वाहन ईंधन के रेट में कटौती कर दी है। चारों महानगरों में तेल कीमतों में 19 से 22 पैसे की कमी आई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 25 मार्च को पेट्रोल तथा डीजल के भाव में कटौती की थी।


मुंबई (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में कटौती के बाद पेट्रोल के रेट घट कर 90.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। एक दिन पहले यहां एक लीटर पेट्रोल 22 पैसे महंगा 90.78 रुपये था। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर से घट कर 96.98 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 92.77 प्रति लीटर से घट कर 92.58 प्रति लीटर तथा कोलकाता में 90.98 रुपये प्रति लीटर से घट कर 90.77 प्रति लीटर रह गए हैं।पिछली बार 25 मार्च को सस्ते हुए थे पेट्रोल व डीजल
मंगलवार को महानगरों में डीजल के रेट में भी कमी देखी गई। दिल्ली में डीजल के रेट 23 पैसे घट कर 80.87 रुपये प्रति लीटर रह गए। मुंबई में डीजल 88.20 प्रति लीटर से घट कर 87.96 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 86.10 रुपये प्रति लीटर से घट कर 85.88 रुपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में 83.98 रुपये प्रति लीटर से घट कर 83.75 रुपये प्रति लीटर रह गए। पेट्रो कीमतों में पिछली बार कटौती 25 मार्च को की गई थी। 27 फरवरी से पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh