माना जा रहा है कि कीमतों के बढ़ जाने से तेल कंपनियों को हर एक लीटर पेट्रोल पर 2.61 रुपये का नुकसान हो रहा है. रूपये की कीमत पिछले 2 सालों में सबसे कम 47.65 के लेवल पर पहुंच गई है जिससे कच्चे तेल का आयात मूल्य बढ़ गया है.


कहा जा रहा है कि भारतीय तेल कंपनियां डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये का हवाला देकर एक बार फिर से पेट्रोल के दाम 2.10 से 2.13 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. माना जा रहा है कि कीमतों के बढ़ जाने से तेल कंपनियों को हर एक लीटर पेट्रोल पर 2.61 रुपये का नुकसान हो रहा है. रूपये की कीमत पिछले 2 सालों में सबसे कम 47.65 के लेवल पर पहुंच गई है जिससे कच्चे तेल का आयात मूल्य बढ़ गया है.1. Venezuela: Caracas — Rs. 1.50 per litre2. Saudi Arabia: Riyadh — Rs. 6 per litre3. Libya: Tripoli — Rs. 6.80 per litre4. Turkmenistan: Ashgabat — Rs. 9.10 per litre5. Bahrain: Manama — Rs. 9.80 per litre6. Kuwait: Kuwait City — Rs. 10.60 per litre


7. Qatar: Doha — Rs. 11.30 per litre

8. Egypt: Cairo — Rs. 14.30 per litre9. Oman: Muscat — Rs. 15.10 per litre10. Algeria: Algiers — Rs. 15.20 per litre

Posted By: Divyanshu Bhard