- एक यूनिट सील, जांच को लैब भेजा जाएगा सैंपल

LUCKNOW :

पेट्रोल पम्पों पर चिप लगाकर की जा रही घटतौली का खेल उजागर होने के बाद पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पकड़ में आने से बचने के लिए मशीनों से आनन-फानन चिप निकाली जा रही है। यह खुलासा जिला प्रशासन, पुलिस, आपूर्ति विभाग, बांट माप विभाग और तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त कार्रवाई में सामने आ रही हैं।

एक यूनिट में मिली गड़बड़ी

राजधानी में पेट्रोल पम्पों की जांच में अब चिप तो नहीं लेकिन टेम्परिंग के सबूत मिल रहे हैं। बुधवार को इंडेन कंपनी के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित कोको टाइप पेट्रोल पम्प पर एसीएम 4 संजय पांडेय के नेतृत्व में की गयी जांच में 5 यूनिटों में से एक यूनिट के पल्सर प्लेट में टेम्परिंग पायी गई, जिसे सील कर दिया गया है। कोको टाइप पेट्रोल पम्प से तात्पर्य कम्पनी ओनड है। ऑयल कम्पनी प्रति वर्ष इसे किराये पर देती है। 4 मई से इसका संचालन श्री फिलिंग स्टेशन द्वारा किया जा रहा था। इससे पूर्व इसका संचालन एसएस फिलिंग द्वारा किया जा रहा था। तेल कम्पनी के प्रतिनिधि इसे सील कर लैब भेज रहे हैं।

Posted By: Inextlive