सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार 17वें दिन पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 55 पैसे महंगा कर दिया है। मंगलवार की नई बढ़ोतरी के बाद 17 दिनों में पेट्रोल 8.5 रुपये और डीजल 10.01 प्रति लीटर महंगा हो चुका है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्राल के रेट बढ़कर अब 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। एक दिन पहले यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.56 रुपये देने पड़ते थे। इसी तरह यहां डीजल के रेट बढ़ोतरी के बाद 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। एक दिन पहले ये रेट 78.55 रुपये प्रति लीटर थे।7 जून से लगातार बढ़ रही कीमतें
पेट्रोल और डीजल पर लोकल सेल्स टैक्स और वैट की अलग-अलग दरों की वजह से हर राज्य में इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिलेगा। 17 दिनों की इस बढ़ोतरी के बाद डीजल कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं वहीं पेट्रोल कीमतें दो साल में सबसे ज्यादा हो गई हैं। ध्यान रहे कि तेल कंपनियों ने मार्च से 82 दिनों तक ईधन कीमतों की दैनिक समीक्षा बंद कर दी थी। 7 जून से दोबारा इसकी शुरुआत हुई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh