एनडीए सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना का दायरा अब धीरे धीरे बढ़ेगा. इस योजना के तहत चार महीने में देश में साढ़े सात करोड़ बैंक खाता खोल चुके सरकारी बैंक अब पेंशन की स्वावलंबन योजना को भी जल्‍द ही मिशन की तरह लागू करने वाले हैं.


एनपीएस के तहत चलेगी स्कीम इन नये मिशन के तहत जिन ग्राहकों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं उन्हें पेंशन के लिए निवेश करने की खातिर भी बैंक प्रोत्साहित करेंगे. इसके अलावा इस वर्ष हर बैंक शाखा को 70 स्वावलंबन पेंशन खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है. इस तरह से चालू वित्त वर्ष के दौरान 56 लाख पेंशन खाता खुलने की संभावना है. फिलहाल यह योजना नए पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की तहत चलाई जा रही है.पेंशन स्कीम को बनाना होगा सफल
वित्त मंत्रालय ने जन धन योजना को मिशन मोड में ले चुके बैंकों को हाल ही में स्वावलंबन योजना को गंभीरता से लेने की याद दिलाई गई है. वैसे, जब जन धन योजना का प्रारूप बना था उसमें इस बात का जिक्र था कि इसके जरिये पेंशन उत्पाद बेचने की भी कोशिश होगी. अब जबकि योजना का पहला चरण पूरा हो गया है, तब मंत्रालय ने बैंकों को स्वावलंबन पेंशन खाता खोलने को लेकर भी नए सिरे से काम शुरू करने को कहा. बैंकों को कहा गया है कि वह ग्रामीण शाखाओं के जरिये ब्लॉक स्तर ज्यादा से ज्यादा पेंशन खाता खोलने की कोशिश करें. वैसे मंगलवार को यहां पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत जी कांट्रैक्टर ने एक सेमिनार में भी इस मुद्दे को उठाया.क्या है स्वावलंबन पेंशन योजना स्वावलंबन पेंशन योजना पीएफआरडीए ने तैयार की थी. पहले तो इसे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और संगठनों के लिए शुरू किया गया था. इसके तहत प्रति महीने एक हजार रुपये जमा करने पर सरकार की तरफ से भी एक हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इसके बावजूद इसके तहत अभी तक सिर्फ 35 लाख खाते ही खोले गए हैं. इस खाते में पैसा जमा होता रहता है, जिसे ग्राहकों की इच्छा मुताबिक इक्विटी, ऋण वगैरह में निवेश किया जाता है. एक निर्धारित अवधि के बाद इस फंड को बतौर पेंशन दिया जाता है.Hindi News from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari