इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कई और सब्जेक्ट्स की कट ऑफ जारी

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2016-17 में पीजी प्रवेश का आगाज हो चुका है। इसी क्रम में पीजी में प्रवेश के लिए कुछ नए विषयों की कट ऑफ मेरिट भी जारी कर दी गई है। इसकी घोषणा विभागों की ओर से की गई है। सभी विभागों में पीजी का प्रवेश तेजी से निपटाया जा सके। इसके लिए कई विषयों की कट ऑफ अबकी बार काफी नीचे से घोषित की गई है। जिसमें दर्शनशास्त्र विषय में सभी वर्गो के वे छात्र जिन्होंने पीजी प्रवेश परीक्षा में 97 एवं उससे ऊपर के अंक प्राप्त किया है। उन्हें प्रवेश के लिए 11 अगस्त को बुलाया गया है।

गणित व भूगोल को बुलाया

एमए/एमएससी सेमेस्टर वन गणित में प्रवेश हेतु सामान्य श्रेणी के प्रवेशार्थी जिनका संगणित योग 93 या इससे अधिक है। अन्य पिछड़ी जाति के प्रवेशार्थी जिनका संगणित योग 76 या इससे अधिक है। अनुसूचित जाति के प्रवेशार्थी जिनका संगणित योग 45 या इससे अधिक है एवं अनुसूचित जनजाति के सभी प्रवेशार्थियों को 10 अगस्त को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। भूगोल विभाग में एमए/एमएससी भूगोल प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 163 से अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रवेश के लिए 12 अगस्त को पहुंचे।

इतिहास व अर्थ साइंस में मौका

इतिहास में परास्नातक प्रवेश सामान्य वर्ग में संगणित अंक 123 तथा ऊपर के अभ्यर्थियों का 12 अगस्त को प्रवेश होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग में संगणित अंक 104 तथा इससे ऊपर वालों का प्रवेश 16 अगस्त को होगा। वहीं एससी वर्ग में 83 तक पाने वाले तथा सभी एसटी अभ्यर्थियों का प्रवेश 17 अगस्त को होगा। उधर, एमटेक (अर्थ सिस्टम साइंस) में सामान्य श्रेणी में 129 या अधिक, अन्य पिछड़ा वर्ग 117 या अधिक, दिव्यांग 83 या अधिक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में 97 या अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 16 अगस्त को बुलाया गया है। एमए हिन्दी में सामान्य वर्ग के 263 से 169 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 11 को बुलाया गया है।

इन विषयों में भी होगी शुरुआत

इविवि के फिजिक्स डिपार्टमेंट में एमएससी में प्रवेश के लिए 100 अंक तक पाने वाले जनरल, 90 अंक तक ओबीसी, 50 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग का प्रवेश 11 अगस्त को होगा। इकोनामिक्स डिपार्टमेंट में पीजी प्रवेश के लिए 112 अंक तक जनरल, 93 अंक तक ओबीसी, 72 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग का प्रवेश 11 अगस्त को होगा। बायोकेमेस्ट्री में पीजी प्रवेश के लिए 160 अंक तक पाने वाले जनरल एवं ओबीसी तथा सभी एससी वर्ग का प्रवेश 11 अगस्त को होगा। पोलिटिकल साइंस में भी 152 अंक तक पाने वाले जनरल, 137 अंक तक ओबीसी, 128 अंक तक एससी, 92 अंक तक एसटी वर्ग में प्रवेश 11 अगस्त को होगा। कामर्स में एमकॉम में प्रवेश के लिए 118 अंक तक पाने वाले जनरल एवं सभी एसटी का प्रवेश 16 अगस्त तथा 113 अंक तक जनरल, 100 अंक तक ओबीसी, 77 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग का प्रवेश 17 अगस्त को होगा।

Posted By: Inextlive