इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुरू हो चुका है पीजी कोर्सेज में प्रवेश

एमए प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए सेशन 2015-16 में प्रवेश की शुरुआत हो गई है। यूनिवर्सिटी में विभागवार प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की जा रही है। जिसके बाद एडमिशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक्टिव मोड में आ जाने का वक्त भी आ गया है। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि विभिन्न विभागों में प्रवेश रिक्त सीटों की उपलब्धता और कट ऑफ मेरिट के क्रम में लिए जाएंगे। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी खाली सीटों और कट ऑफ मेरिट का ब्यौरा डिपार्टमेंट में जाकर देख सकते हैं। जिन विभागों ने अभी प्रवेश कार्यक्रम जारी नहीं किया है वे अगले कुछ दिनों में कट ऑफ जारी करेंगे।

एलएलबी थ्री इयर में आठ को प्रवेश

उधर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एमए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र परीक्षा परिणाम एयू की प्रवेश संबंधि वेबसाइट www.aupravesh.org पर देख सकते हैं। एमकॉम एवं एमएससी प्रवेश परीक्षा का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं एलएलबी थ्री इयर रिक्त सीटों पर प्रवेश आठ अगस्त को लिया जाएगा। इस दिन 182 अंक तक जनरल, 164 अंक तक ओबीसी, 139.67 तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आठ अगस्त को पीएच, स्पोर्ट्स, इम्पलाई एवं टीचर्स वार्ड का भी एडमिशन होगा।

ये रही कट ऑफ मेरिट

---------------

- एमएससी बाटनी में प्रवेश छह अगस्त की सुबह 10 बजे से होगा। इसमें प्रवेश के लिए 90 अंक तक पानी वाले ओबीसी, 58 अंक तक एससी एवं सभी एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

- एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी में प्रवेश 10 अगस्त को होगा। इस दिन प्रवेश के लिए 37 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी व एसटी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

- एमएससी एनवायरमेंटल साइंस में प्रवेश छह अगस्त की सुबह 11:30 बजे से होगा। इस दिन जनरल में 132 अंक, ओबीसी में 105 एवं एससी वर्ग में 98 अंक तक प्रवेश लिया जाएगा।

- एमए एवं एमएससी मैथ फ‌र्स्ट सेमेस्टर का एडमिशन छह अगस्त की सुबह 10 बजे से होगा। सभी कैटेगरी में 92 अंक तक पाने वालों को बुलाया गया है।

- एमए एवं एमएससी स्टैटिस्टिक्स का प्रवेश छह अगस्त की सुबह 11 बजे से होगा। जनरल में 110, ओबीसी में 97 एवं एससी व एसटी में 15 अंक तक पाने वालों को बुलाया गया है।

- एमएससी एग्रीकल्चर बॉटनी में सात अगस्त को सुबह 10 बजे से एडमिशन लिया जाएगा। इसमें सभी वर्गो के 198 अंक तक पाने वालों को बुलाया गया है।

- एमएससी बायोकेमेस्ट्री में 10 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से प्रवेश होगा। जनरल में 111 अंक तक एवं ओबीसी में 89 अंक तक पाने वालों को बुलाया गया है।

- एमकाम में छह अगस्त को ओबीसी में 105 अंक तक एवं एसटी में सात अंक तक तथा सात अगस्त को 85 अंक तक एससी एवं सात अंक तक पाने वाले एसटी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

- एमएससी केमेस्ट्री 10 एवं 11 अगस्त को प्रवेश कार्य सुबह 11 बजे से होगा। 10 अगस्त को 120 अंक तक पाने वाले सभी कैटेगरी एवं 11 अगस्त को 100 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 57 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग को बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive