- 22 से शुरू होगी इन कोर्सेस में काउंसिलिंग

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को अपने दस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की। कैंडीडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in पर कट ऑफ देख सकते हैं। कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि सभी कोर्सेस की कट ऑफ मेरिट रैंक वाइस जारी की गई है। ऐसे में वे स्टूडेंट्स जिनको कट ऑफ नहीं पता, वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सभी कैंडीडेट्स को यूजी परसेंटेज के हिसाब से ही रैंक दी गई है। प्रो। मिश्रा बताया कि काउंसिलिंग संबंधित विभागों में एचओडी की निगरानी में आयोजित की जाएगी।

इन विषयों का कट ऑफ जारी

1. एमए इंग्लिश

2. एमए एमआईएच

3. एमए लाइब्रेरी साइंस

4. एमए पॉपुलेशन एजुकेशन एडं रुरल डेवलपमेंट

5. एमए पॉलीटिकल साइंस

एससी व वेटिंग 1-2 12:30 बजे

एमए पॉपुलेशन एजुकेशन एडं रुरल डेवलपमेंट की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-8 9:30 से 10:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1 11:30 से बजे

एससी व वेटिंग 1-3 12:30 से 1:30 बजे

एमए पॉलीटिकल साइंस की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-160 10:00 से 2:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-87 10:30 से 1:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-67 10:00 से 1:00 बजे

एसटी व वेटिंग 1 10:00 बजे से

एमए संस्कृत की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-36 10:00 से 11:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-13 1:00 से 1:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-10 12:30 से

एमए सोशियोलॉजी की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-160 10:00 से 2:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-90 10:30 से 2:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-60 10:00 से 11:30 बजे

एमए उर्दू की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-167 10:00 से 3:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-69 10:00 से 1:30 बजे

एससी व वेटिंग 1 10:00 बजे

6. एमए संस्कृत

7. एमए सोशियोलॉजी

8. एमए उर्दू

9. एमए एप्लाई इकोनॉमिक्स

10. एमए क्रिमोनॉजी

एप्लाई इकोनॉमिक्स की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिग टाइम

जनरल 1-130 10:00 से 2:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-60 10:00 से 1:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-55 10:00 से 1:00 बजे

एसटी व वेटिंग 1-8 10:00 से 11:30 बजे

एमए क्रिमोनॉजी की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिग टाइम

जनरल 1-18 9:30 से लास्ट तक

ओबीसी व वेटिंग 1-3 11:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-8 12:30 से 1:30 बजे

एमए इंग्लिश की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-160 10:00 से 3:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-87 10:30 से 1:30बजे

एससी व वेटिंग 1-35 10:00 से 11:30 बजे

एसटी व वेटिंग 1 10:00 बजे

एमए एमआईएच की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-110 10:00 से 1:30 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-50 10:30 से 12:30 बजे

एससी व वेटिंग 1-5 10:30 से 11:30 बजे

एसटी व वेटिंग 1 10:00 बजे

एमए लाइब्रेरी साइंस की कट ऑफ

कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम

जनरल 1-15 10:00 से 11:00 बजे

ओबीसी व वेटिंग 1-6 1:00 से 1:30 बजे

Posted By: Inextlive