कैंसिलेशन से नाराज एक पैसेंजर ने किया सवाल allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: ठंड के मौसम में कोहरे के कहर को देखते हुए रेल मंत्रालय ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर दौड़ने वाली 18 ट्रेनों को पूर्ण रूप से व आधा दर्जन ट्रेनों को आंशिक रूप से एक दिसंबर से कैंसिल किया है। एक दिसंबर की बाद के डेट का कनफर्म टिकट कई पैसेंजर्स को जारी किया गया है। इसे लेकर एक पैसेंजर ने सिस्टम पर सवाल उठाया है। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से पूछा है कि ट्रेन कैंसिल होने से हुई अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है। 13 फरवरी तक जयपुर नहीं जाएगी इलाहाबाद से जयपुर जाने वाली इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक इलाहाबाद से मथुरा तक ही चलेगी। मथुरा से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी। 28 नवंबर को रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके आधार पर 29 नवंबर को अखबारों में न्यूज पब्लिश हुई। एक दिन बाद ही यानी एक दिसंबर से इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से कैंसिल किए जाने पर एक पैसेंजर ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के थ्रू रेलवे के सिस्टम पर सवाल किया है। अचानक कैसे कर सकते हैं कैंसिल उसका कहना है कि एक तरफ रेलवे द्वारा 8 और 14 दिसंबर को जयपुर एक्सप्रेस में इलाहाबाद से जयपुर का कनफर्म टिकट बनाया जाता है। वहीं दूसरी तरफ अचानक ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया जाता है। जिन लोगों ने कनफर्म टिकट कराया है, किसी को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने या फिर किसी अन्य जरूरी काम के लिए अगर जयपुर जाना है तो वह क्या करेगा। कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है। इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस को अचानक से आंशिक रूप से कैंसिल नहीं किया गया है। बल्कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर ट्रेन को मथुरा से जयपुर के बीच कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। अमित मालवीय पीआरओ

Posted By: Inextlive