बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने अपनी फ‍िल्‍म 'फैंटम' के पाकिस्‍तान में रिलीज पर बैन को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि लश्‍कर-ए-तैय्यबा के प्रमुख की अर्जी पर फ‍िल्‍म को वहां प्रतिबंधित कर देना उनको हास्‍यास्‍पद लगता है। उनके हिसाब से ये किसी भी नजरिए से उचित नहीं है। ऐसे में उन्‍होंने वहां फ‍िल्‍म पर से प्रतिबंध को हटाने की अपील की है।

ऐसी है जानकारी
जानकारी के अनुसार कबीर खान को लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की उनकी फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने पर प्रतिबंध लगाने की मांग पूरी तरह से हास्यास्पद नजर आती है। गौरतलब है कि इस प्रतिबंध के बाद अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पाक में रोक लगा दी गई है।
कबीर खान का कहना है
बता दें कि अगले शुक्रवार को निर्देशक कबीर खान निर्देशित फिल्म 'फैंटम' रिलीज होने जा रही है। ऐसे में कबीर खान का कहना है कि ऐसा व्यक्ति जो सभी के  दृष्टिकोण में सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों में से एक है, उसकी अर्जी पर फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह विषय उनके लिए थोड़ा नहीं, बल्कि बहुत हास्यास्पद है।
ये कहा हाफिज सईद ने   
गौरतलब है कि लाहौर हाईकोर्ट की ओर से गुरुवार को आतंकी हाफिज सईद की याचिका के बाद से पाक में फिल्म 'फैंटम' के रिलीज होने पर बैन लगा दिया गया है। बताते चलें कि अपनी याचिका में सईद ने कहा है कि यह फिल्म मुंबई में 26/11 हमले के बाद की स्थिति पर आधारित है। इस फिल्म में सईद और उसके  संगठन को लेकर बुरा प्रचार किया जा रहा है। यह भी बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म की कहानी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के एक समूह के प्रयास पर आधारित है। अब देखना ये है कि फिल्म पाक में रिलीज होती है या नहीं।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma