छूटे हुए बच्चों और माताओं का हुआ टीकाकरण

Meerut। मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। अब्दुल्लापुर स्थित प्राथमिक स्कूल में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ। रेनू गुप्ता ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन इन्द्रधनुष अभियान की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया बच्चों का समय से टीकाकारण कराने से उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराए।

इन्द्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है।

1. लेफ्ट आउट

जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है।

2. ड्राप आउट

ऐसे बच्चे जिन्होंने एक दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाएं।

1147 गर्भवती महिलाओं का अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

8544 बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

755 सत्र कुल चलाएं जाएंगे।

यहां चलेगा अभियान

अभियान ब्लाक जानी खुर्द, माछरा, सरूरपुर, परीक्षितगढ़, भावनपुर, दौराला, भूड़बराल, खरखौदा आदि क्षेत्रों में एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।

ये लगाए जाएंगे टीके

टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, गलाघोंटू, निमोनिया, मैनेजाइटिस , हेपटाइटिस बी, पीलिया, काली खांसी, डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया)

इनका होगा सहयोग

स्वास्थ्य विभाग के अलावा एकीकृत बाल विकास सेवा, शिक्षा, पंचायती राज विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत कई सरकारी अमलों का सहयोग लिया जा रहा है।

अभियान का तीसरा राउंड शुरु हो गया है। चौथा राउंड मार्च में चलाया जाएगा। बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है।

डॉ। प्रवीण गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मेरठ

Posted By: Inextlive