- रिटेन टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत है अनिवार्य

PATNA :

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में जल्द ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट 2020) का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की गई है। खास बात यह है कि जिन विषयों में यह टेस्ट होना है उसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति की अनुमति मिल चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस और इकोनामिक्स और साइकोलाजी में सर्वाधिक सीटें हैं। जबकि सबसे कम म्यूजिक और होम साइंस में है। टेस्ट की रुप रेखा के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार संबंधित विषय में 100 अंकों का रिटेन टेस्ट का आयोजन होगा। इसमें क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। ऐसे कोई भी छात्र जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई कर 55 प्रतिशत अंक हासिल किया है, वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जल्द ही टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की जाएगी।

इन्हें मिलेगी टेस्ट में शामिल होने से छूट

यदि आप यूजीसी की ओर से जेआरएफ क्वालिफाई कर चुके हैं। नेट, गेट और एमएचआरडी की संस्थानों के द्वारा स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं, तो पैट 2020 के रिटेन टेस्ट में शामिल होने से छूट मिलेगी। इसके अलावा पीपीयू के नॉन टीचिंग इम्पलाई सहित विश्वविद्यालय स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर रैंक के कैंडिडेट को भी छूट मिलेगी।

पैट के विषय एवं सीटें

- हिस्ट्री - 47

- पालिटिकल साइंस -70

- ज्योग्राफी - 17

- इकोनामिक्स- 79

- साइकोलाजी - 75

- सोशियोलाजी - 17

- होम साइंस - 10

- म्यूजिक - 02

- फिजिक्स - 53

- केमेस्ट्री - 75

- बॉटनी - 33

- जूलाजी - 35

- मैथ - 40

- फिलास्फी - 40

- हिंदी - 68

- अंग्रेजी - 82

- संस्कृत - 28

-उर्दू - 23

- कॉमर्स -38

Posted By: Inextlive