साउथ दिल्ली के कोटला में रहने वाले 33 वर्षीय मणिपुरी युवक की लाश बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है. यह युवक दिल्‍ली में रहकर पीएचडी कर रहा था.

चाकू से किये गये कई वार
खबरों के मुताबिक दिल्ली के कोटला में मणिपुर के व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान जिनग्राम केनगो के रूप में की गई है और यह टीआईएसएस से पीएचडी स्कॉलर था. मृतक के शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गये, जिसकी वजह से उसका शव खून से लथपथ हो गया. हालांकि गुरुवार की सुबह उसके कुछ साथियों ने बिस्तर पर उसका शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पाया कि उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है. इसके साथ ही प्राथमिक जांच में किसी करीबी पर ही शक जताया गया है क्योंकि दरवाजा आदि तोड़ने का सबूत अभी तक पुलिस को नहीं मिला है.

मामला दर्ज कर जांच शुरु

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि केनगो के सिर पर भी जख्मों के निशान मिले हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गयाहै और परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक पीडि़त की पहचान टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के जिनग्राम केनगो के तौर पर हुई है. वह कुछ महीने पहले ही दिल्ली आया था और कोटला मुबारकपुर में किराये के एक मकान में रह रहा था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari