फिलिप्‍स ने चार नए फोन लांच किए हैं. इन चार नए फोनों में तीन स्‍मार्टफोन्‍स हैं ज‍बकि एक फीचर फोन भी है. कंपनी ने इन फोनों को 1960 से 21000 रुपये के बीच में लांच किया है. आइए जानतें हैं इन चार फोनों के बारे में...


फिलिप्स जिनियम W6610कंपनी ने इस फोन को 20650 रुपये में अवेलेबल कराया है. इस फोन में 5 इंच की qHD आईपीएस डिस्प्ले है. इस फोन की बैटरी 5300mAh की है जो इस प्राइस रेंज में मुश्किल से मिलती है. यह पावरफुल बैटरी फोन को 33 घंटों का टॉकटाइम और 16 घंटों का वेब ब्राउजिंग टाइम देती है. यह फोन 1.3Ghz के क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है.     फिलिप्स W3500फिलिप्स ने इस फोन को 16195 रुपये में अवेलेबल कराया है. इस फोन में एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन है. फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इस फोन में 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है्. फोन की स्क्रीन 5 इंच की है.फिलिप्स S308
कंपनी ने इस फोन को 8209 रुपये में अवेलेबल कराया है. इस फोन में दो सिम लगाने की फेसिलिटी है. फोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए 1Ghz का प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी लगा है. इसके अलावा लम्बी बैटरी लाइफ के लिए कंपनी ने इस फोन में 1400mAh की बैटरी लगाई है. फिलिप्स E130


कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 1960 रुपये में अवेलेबल कराया है. यह एक डुअल सिम फोन है. इस फीचर फोन में एमपी3 प्लेयर के साथ साथ एफ एम भी अवेलेबल है. इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, टार्चलाइट और 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट अवेलेबल होगा. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra