साइकिल सवार से टकराने के बाद विद्युत पोल से जा भिड़ी थी जीप

PHOOLPUR(17 Dec,JNN): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैलहन के पास सवारियों से भरी जीप साइकिल से टकराने के बाद विद्युत पोल से जा भिड़ी। विद्युत पोल टूट जाने से उसके नीचे दबकर रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई, जबकि हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार की पूर्वान्ह साढ़े दस बजे के करीब हुआ। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया, जबकि रिटायर्ड शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पेंशन लेने जा रहे थे

जीप गुरुवार को लगभग साढे दस बजे क्षेत्र के राजेपुर कपसा से सवारियों को लेकर फूलपुर आ रही थी। जीप फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पीएचसी के सामने पहुंची ही थी कादिरपुर कोड़ापुर गांव के एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी के नीचे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि विद्युत पोल टूट कर जीप के ऊपर गिर पड़ा तो उसकेनीचे दर्जन भर सवारियां दब गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो जीप में से घायलों को बाहर निकाला।

अगली सीट पर बैठे थे

जीप की अगली सीट पर बैठे रिटायर्ड शिक्षक बहरिया थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी राम कुमार सिंह की मौत हो गई। वह पेंशन लेने जा रहे थे। जबकि राजे पुर गांव निवासी जरीना बानो तथा ब्रहम दीन यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये। इसी प्रकार दुर्घटना में कैसरी बानो, जमीला बेगम, निजामुद्दीन निवासी राजेपुर , नगीना बानो , लालती, शहनाज, हमीदा खातून निवासी कपसा, राम सेवक पटेल, नीरज खन्ना, राम कैलाश निवासी रैनी घायल हो गये। घायलों का पीएचसी मैलहन में भर्ती कराया गया तथा गम्भीर रूप से घायल जरीना बानो व ब्रहमदीन को इलाहाबाद रिफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी फूलपुर ने शव को कब्जे में लेकर थाने भिजवाये तथा जेसीबी बुलाकर पोल को हटवाये। मृतक के बेटे देव मणि ने कोतवाली फूलपुर में जीप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घायलों को अस्पताल भेजवाने में प्रधान पति उमाकान्त दुबे , बीडीसी मसूद अहमद सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।

Posted By: Inextlive