प्रत्येक बूथ पर लगाया जाएगा वीवीपैट

ALLAHABAD: डीएम सुहास एलवाई ने बुधवार को कैंप कार्यालय में चुनाव संबंधी बैठक की। इस दौरान सीडीओ, एडीएम ई महेंद्र राय और एडीएम सीएस आदि उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन केन्द्रों को चिन्हित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिससे मतदाता प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर दें रिपोर्ट

डीएम ने कहा कि मतदान हेतु प्रशिक्षण गुरुवार से प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया जाए और आधारभूत मतदेय स्थलों की आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं का भी निरीक्षण किया जाए। जहां आधारभूत सुविधाएं नहीं होंगी वहां पर उपलब्ध भी कराई जाएंगी। डीएम ने कहा कि वीवीपैट प्रत्येक बूथों में प्रयोग में लाई जाएगी। कहा कि कंट्रोल रूम चालू कर दिया गया तथा 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिया तथा कहा कि निर्वाचन कार्यो में किसी प्रकार कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive