- चीफ जस्टिस से मिले फिजीकली चैलेंड प्लेयर

- टीम इंडिया की तरह सुविधाएं दिलाने की लगाई गुहार

चीफ जस्टिस से मिले फिजीकली चैलेंड प्लेयर

- टीम इंडिया की तरह सुविधाएं दिलाने की लगाई गुहार

ALLAHAABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHAABAD: हाल ही में फिजीकली चैलेंड एशिया कप का आयोजन हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम को पराजित कर एशिया कप पर अपना कब्जा कर लिया। देश के लिए खेलने वाली इस टीम को कोई सुविधा न मिलने के कारण टीम के सभी सदस्य इस सिलसिले में हाईकोर्ट चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड से मुलाकात कर टीम की स्थिति के बारे में जानकारी दी। टीम कैप्टन अतुल श्रीवास्तव ने चीफ जस्टिस को बताया कि जिस प्रकार भारतीय टीम को सारी सुविधाएं गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही हैं उसी प्रकार हमारी टीम को भी जैसे स्पो‌र्ट्स वीजा, कोटे के तहत नौकरी समेत अन्य सभी सुविधा प्रदान की जाए। इतना ही नहीं अर्जन पुरस्कार में भी यूपी विकलांग प्लेयर को कोई कोटा नहीं है। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के डॉ। सीपी उपाध्याय ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से अपील की है कि उक्त सभी सुविधाएं विकलांग प्लेयर को देकर इनका मनोबल बढ़ाएं। वहीं बार के पदाधिकारियों ने इस दौरान टीम को आश्वासन दिया कि एसोसिएशन हमेशा प्लेयर के साथ है।

Posted By: Inextlive