Stylish और beautiful cushions एक simple से sofa या bed को भी rich look देने के लिए काफी हैं. तो अगर अभी तक आपके घर के cushions भी पुराने covers में wrapped हैं तो जानिए इनके latest trend के बारे में.

सीजन के अकॉर्डिंग डेकोरेशन भी बदलने लगता है और वो भी ऐसा जो हमें उस सीजन का पूरा फील दे. ऐसा ही एक होम डेकोर मटीरियल है कुशंस. बेड और सोफे  का इंपॉर्टेंट पार्ट होने की वजह से ये जरूरी हो जाता है कि इन्हें हमेशा ट्रेंड के अकॉर्डिंग ही रखा जाए. ऐसा करना ना सिर्फ  आपके सोफे या बेड को और खूबसूरत बनाएगा बल्कि आपके सेंस ऑफ होम डेकोर को भी प्रेजेंट करेगा. कौन से कलर्स, प्रिंट्स और स्टाइल्स आजकल फैशन में हैं, डालते हैं इन पर एक नजर.

Fabrics
कुशन कवर्स के लिए इन दिनों कॉटन के अलावा लिनेन, सिल्क  और वेलवेट फैब्रिक सबसे ज्यादा फैशन में हैं. ये कंफर्टेबल होने के साथ डेकोर को रिच और क्लासी लुक भी देते हैं. इन फैब्रिक को प्लेन, प्रिंट्स या वर्क किसी भी तरह से यूज किया जा सकता है. जूट या खादी के फैब्रिक्स भी यूज किए जा सकते हैं.
Colours
समर सीजन है तो ब्राइट कलर्स तो डेफिनेटली इन हैं जिनमें टर्काइज ब्लू, पीकॉक ब्लू, कोरल, सी ग्रीन, मिंटी ग्रीन, रूबी, यलो के  सभी ब्राइट और पेस्टल शेड्स, ब्राइट पिंक, ब्राइट पर्पल जैसे कलर्स शामिल हैं. आप इन्हें सिंगल कलर्स में तो यूज कर ही सकती हैं पर  कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में ज्यादा यूज किए जा रहे हैं. अपने डेकोर को थोड़ा क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड लुक देना हो तो आप क्रीम के शेड्स, ब्राउन एंड क्रक्रीम के कॉम्बिनेशंस,  एलिगेंट सिल्वर, लाइट ग्रे, व्हाइट जैसे कलर्स भी सेलेक्ट कर सकते हैं. 

Prints and patterns

सीजन के अकॉर्डिंग फ्लॉवरी प्रिंट्स तो ट्रेंड में हैं ही पर कंटेम्पररी और एब्स्ट्रैक्ट्स प्रिंट्स भी ट्रेंड में बने रहेंगे. निटेड और सॉफ्ट वुल के  कॉम्बिनेशन वाले कुशंस भी काफी फैशन में रहेंगे. इसके अलावा आप पैच वर्क, थ्रेड एंब्रॉइडरी वाले कुशंस भी सेलेक्ट कर सकती हैं. चारों साइड में लगी लेस वाले कुशंस भी इन दिनों ट्रेंड में हैं.

Posted By: Surabhi Yadav