We often spend long hours in selecting the best pair of earrings for us. But apart from the design of earrings have you ever thought which type of earring will complement the shape of your face.


ईयररिंग्स हमारी एक्सेसरीज का इंपॉर्टेंट पार्ट होती हैं और यह जरूरी नहीं की जो ईयररिंग्स हमे देखने में अच्छी लग रही हों वह हमारे फेस पर भी अच्छी लगें. ज्वैलरी डिजाइनर दिशा सेवानी बता रही हैं कि किस तरह के फेस कट पर किस शेप की ईयररिंग्स अच्छी लगेंगी. Oval faceओवल फेस पर हर शेप की ईयररिंग्स सूट करती हैं. आपके लिए सॉफ्ट शेप्स जैसे पर्ल, स्टड या ओवल ज्यादा अच्छी रहती हैं. Round faceइस फेस शेप के ऊपर लॉन्ग ईयररिंग्स अच्छी लगती हैं क्योंकि ये फेस को एक एंगल देती हैं. इस फेस कट पर ओवल शेप के डैंगल्स या बोल्ड एंगुलर स्टड्स भी आइडियल रहते हैं.Heart-shape faceहार्ट-शेप का फेस लगभग ओवल फेस की तरह ही होता है क्योंकि यह फेस कट चिन से प्वॉइंटेड होता है तो इस पर ओवल और पिरामिड स्टाइल की ईयररिंग्स सूट करती हैं.   Square face
इस फेस कट पर ऊपर से लंबी और नीचे से वाइड ईयररिंग्स ज्यादा सूट करती हैं. आप नीचे से कर्व, छोटे सर्कुलर शेप की या फिर जो बड़े ओवल शेप की ईयररिंग्स भी सेलेक्ट कर सकती हैं.

Posted By: Surabhi Yadav