मेरठ: बिजौली गांव में तख्त निकालने के दौरान सोमवार को मोदी-मोदी के नारे लगाने पर तनाव व्याप्त हो गया। आरोप है दलित समाज के लोगों ने मकानों की छत से पथराव कर दिया, जिसमें दो भाई समेत पांच लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया।

यह है मामला

बिजौली में चौक मोहल्ला गुरुदत त्यागी के आवास से निकाला गया तख्त जैसे ही दलित बस्ती स्थित गंगापुरी साधू की समाधि पर पहुंचा। कुछ उत्साही युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिये। इस बात को लेकर दलित पक्ष ने विरोध किया और कहासुनी हो गई। आरोप है दलित लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट करते हुए छत से तख्त पर पथराव कर दिया। जिसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना पुलिस बल के साथ पहुंचे दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ रेफर कर दिया।

उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नामजद समेत अज्ञात को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तारी होगी।

-विनोद सिरोही,

सीओ किठौर।

Posted By: Inextlive