पिछले कई दिनों की चिलचिलाती धूप और गर्मी से उत्‍तर भारत में लोग परेशान थे. मानसून की पहली बारिश की खुशी अभी लोग ठीक से मना भी सके थे कि भारी बाढ़ के कारण उत्‍तर भारत में तबाही का मंजर कॉमन सा हो गया. इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित उत्‍तराखंड हुआ पिछले संडे 220 एमएम बारिश जून में ऐसी बरसात का 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेशनल हाईवे सहित तमाम रास्‍ते बंद हो गए और उत्‍तराखंड सरकार को चारधाम यात्रा सहित सालाना मानसरोवर यात्रा भी स्‍थगित करनी पड़ी.


बारिश के बाद मुंबई में ट्वाय ट्यूब पर मस्ती करते बच्चेइलाहाबाद के एक पार्क में बारिश के दौरान फुटबॉल खेलते बच्चेयमुनानगर के एक गांव में बचाव कार्य करते सेना के जवानमुंबई में बारिश के दौरान खरीदारी करके घर लौटते मुंबईकरहरिद्वार-माना नेशनल हाईवे पर बारिश लैंडस्लाइड में एक्सिडेंटउत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजरउत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजरकई दिनों की चिलचिलाती धूप और गर्मी के बाद जब मानसून की मेहरबानी हुई तो नजारा कुछ ऐसा भी था
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजरपढ़ें: उत्तर भारत में 'तबाही' की बारिश

Posted By: Satyendra Kumar Singh