vrindavan: सोने के गरुड़जी पर विराजमान होकर ठा। गोदारंगमन्नार जब रंगजी मंदिर की सवारी निकाली गई। यही क्रम शाम को ठाकुरजी सोने के हनुमानजी पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले तो भक्तों का हुजूम उनके दर्शन को उमड़ पड़ा। रात को बड़ा बगीचा के मैदान पर आतिशबाजी हुई.उत्तर भारत के दस दिवसीस प्रख्यात रथमेला में ठा। श्रीगोदारंगमन्नार प्रतिदिन अलग-अलग सोने चांदी के वाहनों पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकल रहे हैं। सोमवार सुबह ठीक 8 बजे मंदिर से सोने के गरुड़जी पर विराजमान होकर ठा। गोदारंगमन्नार नगर भ्रमण को निकले। बैंडबाजों पर भजनों की धुन और वेदमंत्रों का उच्चारण करते चल रहे सेवायतों की अनुगूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। संवारी मंदिर से होकर नगर पालिका होते हुए बड़ा बगीचा पहुंची रंगनाथ भगवान की सवारी का जगह-जगह भक्तों ने पूजन कर प्रसाद चढ़ाया। बड़ा बगीचा से निकली सवारी दोपहर 11 बजे मंदिर पहुंची। जहां ठाकुरजी को स्वर्ण वाहन से उतारकर विश्राम कराया गया। शाम को सात बजे हनुमानजी की सवारी निकाली गई। शाम को बड़े बगीचा पर आतिशबाजी का लुत्फ उठाने को हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही।

मेले में उमड़ रही भीड़

रंगजी मंदिर के आसपास लगे उत्तर भारत के प्रख्यात मेले में पूरे जनपद के अलावा देशभर से आए शामिल हो रहे हैं। यहां करीब दो सौ दुकानें और खानपान के स्टाल लगाए गए हैं।

Posted By: Inextlive